लोगों का फोन नही उठाना खेदजनक :उप विकास आयुक्त

लोगों का फोन नही उठाना खेदजनक :उप विकास आयुक्त

0
 
स्थानीय परिचर्चा भवन में उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी विनय कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आम उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि लोगों द्वारा किए जाने वाले फोन कॉल को रिसीव करें और विद्युत संबंधी उनके समस्याओं का तत्काल समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। लोगों का फोन नही उठाना खेदजनक है।समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली में तेजी लाएं। बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। लगातार छापामारी का कार्य करें। जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज करें। सीतामढ़ी और पुपरी डिवीजन का बिंदुवार राजस्व वसूली तथा अन्य कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिए गए।उन्होंने कहा कि नल जल योजना से संबंधित जहां विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है वहां एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। इस संबंध में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता और जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि जिले में ऐसे कितने वार्ड हैं जहां नल जल योजना को विद्युत आपूर्ति नहीं की गई है या विद्युत आपूर्ति बाधित है। उक्त दोनों विभाग से समन्वय कर नल जल योजना में जहां पर विद्युत की अभाव में कार्य बाधित है वहां शीघ्र विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित किया जाए। वही बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि जिले में विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रुप से की जा रही है ।लगभग 22 घण्टे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है एवं राजस्व वसूली के कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।बैठक में जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement