आकांक्षी जिला कार्यक्रम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त-डीडीसी

आकांक्षी जिला कार्यक्रम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त-डीडीसी

0
सीतामढ़ी: स्थानीय परिचर्चा भवन में आकांक्षी जिला से संबंधित बैठक उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी सेक्टर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सूचकांकों को सही-सही भरें। इसमें प्रगति लाई जाए ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। इसका प्रदर्शन राज्य एवं देश स्तर पर और बेहतर हो सके। निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों से संबंधित निर्धारित इंडिकेटरस से संबंधित लक्ष्य के प्राप्ति की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सभी विभाग आकांक्षी जिला से संबंधित रिपोर्ट समय से दें। यह भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में से एक है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सूचकांक वार समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी सेक्टर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सूचकांक में प्रदर्शन बेहतर करें ताकि इसका प्रदर्शन राज्य एवं देश स्तर पर और बेहतर हो सके। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के उद्देश्यों और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। आकांक्षी जिले में विकास के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से संबंधित समीक्षा की गई एवं इसमें निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।विशेषकर स्वास्थ्य,आईसीडीएस एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न इंडिकेटर पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया।सितंबर का सीतामढ़ी का डेल्टा रैंकिंग 30 है।बैठक में डीपीआरओ कमल सिंह, डीपीओ आईसीडीएस के साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकीत्सा पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement