डीएम एवं एसपी ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीएम एवं एसपी ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0
जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण।

डीएम ने दिया निर्देश: उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर गंभीरतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का दिया निर्देश। 
सीतामढ़ी: जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शहर स्थित कई छठ घाटों एवं तालाबो का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने कैलाशपुरी घाट, मथुरा हाई स्कूल घाट, बड़ी बाजार घाट, मेहसौल पुल घाट, रेलवे पुल घाट सहित कई महत्वपूर्ण घाटो का निरीक्षण किया।उन्होंने घाटो में बैरिकेडिंग,लाइट की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, छठ घाटो की रंगाई पोताई, चिकित्सक दल की उपस्थिति,साफ-सफाई, गोताखोरों की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित नगर आयुक्त एवं नगर निकायों के अधिकारी तथा वरीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में छठ घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को दिए गए। घाटो पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, मॉडल घाटो पर वॉच टावर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, एवं नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

DPRO-Sitamadhi

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement