प्रधानाध्यापिका को आदेश का अनुपालन नहीं करने पर दी गई चेतावनी

प्रधानाध्यापिका को आदेश का अनुपालन नहीं करने पर दी गई चेतावनी

0
बेलसंड(सीतामढ़ी) : नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला वार्ड दस के टैगिंग का मामला उलझता जा रहा है. इस विद्यालय को भूमिहीन एवं भवनहीन होने के कारण वर्ष 2000 के आदेश से आदर्श प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं सात बेलसंड में टैग किया गया था. पुनः इस विद्यालय को पत्रांक 1281 दिनांक 23 मई 2022 द्वारा मध्य विद्यालय हनुमाननगर या प्राथमिक विद्यालय सरैया वार्ड ग्यारह में टैग करने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकरी सर्व शिक्षा अभियान सीतामढ़ी द्वारा दिया गया. अपने पत्र में उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेलसंड को छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पोषक क्षेत्र के निकटम विद्यालय में टैग कर सूचित करने का निर्देश दिया. उक्त आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक 374 दिनांक 7 जुलाई 2022 द्वारा प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं दस को प्राथमिक विद्यालय सरैया वार्ड नं ग्यारह में टैग कर इसकी सूचना उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी को आदेश का अनुपालन कर उन्हे सूचित करने का निर्देश दिया. आदेश के बाबजूद प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं दस की प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. आदेश की अवेहलना के कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें पत्रांक 571 दिनांक 27 अगस्त 2022 द्वारा उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने एवं वेतन रोकने की भी चेतवानी दी गई है. इसके बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं हो सका. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेलसंड अर्चना कुमारी ने आदेश के समीक्षा के उपरांत करवाई करने की जानकारी दी. इधर आदर्श प्राथमिक विद्यालय बेलसंड के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने पिंकी देवी के पति पर अभद्र व्यवहार करने एवं धमकी देने का भी आरोप लगाया है. वहीं पिंकी कुमारी ने बताया कि उन्हें महिला होने के कारण बार बार प्रताड़ित किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement