मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षक का मार्गदर्शन बहुत जरूरी: एसडीएम

मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षक का मार्गदर्शन बहुत जरूरी: एसडीएम

0
बेलसंड: शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरुशरण उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यपक राजीव पांडे ने की, वही संचालन शिक्षक रामबाबू ने किया. एस डी ओ शिवानी शुभम ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित की ततपश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र छात्राओं ने राधाकृष्ण के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित की. एस डी ओ सुश्री सुभम ने कहा कि किसी को भी अपने मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षक का मार्गदर्शन बहुत जरूरी होता है. कोई आई ए एस भी बनता है, तो उसकी प्राथमिक शिक्षा शिक्षक के द्वारा ही दी जाती है. बच्चों को शिक्षकों से हमेशा कुछ न कुछ सीखने की सलाह दी साथ ही उन्हें सम्मान देने की बात कही प्रधान शिक्षक राजीव पांडे ने बधाई देते हुए शिक्षकों को अपने जिम्मेदारी अपने कार्य प्रणाली के सम्बंध में विस्तार से बताया उन्होंने राधाकृष्ण को महान दार्शनिक बताया. बच्चों की उपस्थिति पर चर्चा की कार्यक्रम के अंत मे एस डी ओ ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार,सुरेंद्र कुमार,सुशील कुमार,भोलेशंकर प्रसाद,ललन कुमार,आरिफ इकबाल,रेखा कुमारी,प्रियंका श्रीवास्तव,कृष्णमोहन झा,राजेश कुमार,राकेश रंजन पोद्दार ,प्रतिभा कुमारी,पवन कुमार,स्वेता कुमारी,अमृता कुमारी,रेणु कुमारी सहित छात्र छात्रा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement