नगर निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू।

नगर निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू।

0
सीतामढ़ी: नगर निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही सभी नगर निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीतामढ़ी ने सभी संबंधित अधिकारियों यथा:- सभी आरओ/एआरओ और अनुमंडल पदाधिकारियो को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वाचन कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया है। संबंधित निकायों में धारा 144 लागू किया गया है। धारा 144 के साथ सभी नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिया गया है। संबंधित क्षेत्रों से पोस्टर/ बैनर इत्यादि को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश दिया गया कि सभी कोषांगों अपने-अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन को लेकर पूरी तत्परता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। 
सभी ई आर ओ ,आर ओ तथा अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। पूरे निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले या अफवाह फैलाकर निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए निर्धारित प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement