फाइलेरिया से रोकथाम एवं बचाव की दी गई जानकारी

फाइलेरिया से रोकथाम एवं बचाव की दी गई जानकारी

0
बेलसंड: अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड परिसर में मंगलवार को फाइलेरिया क्लीनिक का शुभारंभ एस डी एम शिवानी शुभम बी डी ओ मयंक कुमार सी ओ रंधीर कुमार जिला भी बी डी पदाधिकारी डॉक्टर रविन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर हाथी पांव मरीजो को फायलेरिया किट दिया गया साथ ही मरीजो को बताया गया कि स्व उपचार के तहत पैर की देखभाल अच्छी तरह से करे वही व्यायाम एवं सही तरह के चप्पल पहनने की सलाह दी गई एस डी ओ ने इस रोग से बचने के लिए दवा की खुराक समय पर लेने की सलाह दी जिला भी बी डी पदाधिकारी ने फायलेरिया क्लीनिक से पीड़ित मरीजों को वेहतर उपचार देने की बात कही मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेंद्र किशोर,उपाधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार,डॉक्टर सुजीत प्रसाद राय,डॉक्टर रामानंद शर्मा,डॉक्टर शगुफ्ता परवीन , डॉक्टर सुनील राम,लेखा पाल रौशन झा,प्रदीप कुमार, सहित जी एन एम एवं आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement