डीएम एवं एसपी के द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ की गई बैठक

डीएम एवं एसपी के द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ की गई बैठक

0
सीतामढी: सदर थाना सीतामढ़ी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ की गई बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि आगामी दशहरा पर्व के मद्देनजर आपका सहयोग अपेक्षित है। पूर्व में भी पुलिस और जिला प्रशासन के साथ परस्पर समन्वय के साथ शांति समिति के द्वारा कार्य किया जाता रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर शांति समिति के सदस्यों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक भाईचारा एवं प्रेम को अक्षुण्ण रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है इसमें न केवल प्रशासन ही नही बल्कि जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा भी अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी इमानदारी और गंभीरता के साथ की जाती रही है जो कि अत्यंत ही प्रशंसनीय है।शांति समिति के सदस्यों ने भी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हर स्तर पर सहयोग करने की बात कही। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया की सीतामढ़ी जिले में विभिन्न धर्म के लोग एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग और प्रेम भाईचारा के साथ मिल जुल कर रहते आएं है।उस परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शांति समिति के द्वारा प्रभावी भूमिका निभाई जाती रही है।बैठक में शांति समिति द्वारा दिए गए सुझावों को अमल करने की बात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कही गई। बैठक में मुख्य रूप से सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। बैठक में शांति समिति के माननीय सदस्यों के साथ जिला एवं अनुमंडल स्तर के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement