डबल मर्डर से इलाके में मचा कोहराम

डबल मर्डर से इलाके में मचा कोहराम

0
रीगा(सीतामढी): थाना क्षेत्र के द्वितीय पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव वार्ड नंबर 3 में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मच गई। घटना गुरुवार की देर रात्रि 11 बजे के करीब की बताई जा रही है, बताया गया कि घर में सोए अवस्था में पिता एवं पुत्र को गांव के ही 4 लोगों ने मिलकर चाकू गोदकर बुरी तरह हत्या कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रीगा दुतीय पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी आस नारायण दास 55 वर्ष व उनके पुत्र शिवम कुमार 16 बार से प्रत्येक दिन की तरह घर में सोये थे। आस नारायण दास दरवाजे पर सो रहे थे, तभी गांव के ही नागेंद्र दास के पुत्र उदय दास समेत अन्य 3 आरोपी ने दरवाजे पर सो रहे। आस नारायण दास को चाकू मार दिया। वहीं बचाव करने आए उसके पुत्र शिवम कुमार 16 वर्ष को भी चाकू मार दिया। इस दौरान दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपियों ने शोरगुल की आवाज पर नारायण दास के नाबालिग पुत्री छेमा कुमारी को भी पीठ में चाकू मार दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है बताते चलें की आस नारायण दास को 5 पुत्री व दो पुत्र है बड़ा पुत्र रणधीर कुमार परदेस में रहकर काम करता है, जबकि रंधीर की पत्नी तनु कुमारी गांव पर ही अपने सास ससुर के साथ रहा करती है। घटना के बाद वक्त तनु भी अपने घर में सोई हुई थी। वहीं पांच पुत्री में तीन पुत्री की शादी पूर्व में हो चुकी है। जबकि 2 पुत्री क्षेमा कुमारी व श्रुति कुमारी अभी कुंवारी है। जो अपने माता पिता के साथ घर पर ही रहा करती थी पिता आस नारायण महावीरी झंडा बनाने का काम करते थे। वहीं मृतक शिवम कुमार भी अपने पिता के साथ हाथ बटाते थे। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जितनी मुंहे उतनी बातें हो रही है जबकि जख्मी हालत में सीमा कुमारी ने मीडिया कर्मी से बातचीत  के क्रम में बताया कि हम जब कोचिंग करने जाते थे तो आरोपी उदय रास्ते में हमें परेसान करता था। घटना की जानकारी हम अपने पिता एवं भाई को दिए थे। वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि महावीरी झंडा के पूजा के दिन उदय व मृतक शिवम के साथ बकरे को लेकर विवाद हुआ था। उसी दिन से उदय दास शिवम व उसके पिता आस नारायणदास से खफा चल रहा था  स्थानीय लोगों का कहना है उदय दास महावीरी झंडा के पूजा के रोज हुए विवाद के ही बदले की भावना से सोए अवस्था में इन दोनों की हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बताते चलें कि इलाके में डबल मर्डर से कोहराम मचा हुआ है मृतक आस नारायण दास के पत्नी गीता देवी बुड्ढी मां सुनैना देवी समेत सभी का रो रो कर बुरा हाल है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement