बेलसंड में चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

बेलसंड में चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
बेलसंड (सीतामढी): प्रखण्ड के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान (FLN)स्कूल रेडिनेस प्रोगाम के अंतर्गत *चहक* प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। हितनारायण उच्च विद्यालय चन्दौली व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोहासी मखनाहा में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचनौर में अनुमंडलाधिकारी शिवानी शुभम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधकौल में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार ने दीप प्रज्वलित किया।
हितनारायण उच्च विद्यालय में मेन्टर्स सुबोध ठाकुर,प्रशिक्षक प्रियंका शर्मा व मो0नूर मोहम्मद,उ०उच्च विद्यालय पचनौर में मेन्टर्स रामविनय साह, प्रशिक्षक अनुराधा कुमारी, शुशील कुमार, उ0उच्च विद्यालय मधकौल में मेन्टर्स मो महफूज आलम प्रशिक्षक सुषमा प्रियदर्शिनी,विकास कुमार तथा उ0उच्च विद्यालय लोहासी मखनाहा में मेन्टर्स भरत कुमार, प्रशिक्षक संतोष कुमार व अर्चना कुमारी महतो प्रखण्ड के लगभग 180 शिक्षकों को *चहक* का प्रशिक्षण दे रहे हैं।प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में प्रखण्ड के प्रत्येक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व एक नामित शिक्षक हैं।
विद्यालय के कक्षा एक के छात्रों में बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान का लक्ष्य निर्धारित करने व तीन महीने /12 सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त करने की बात मेन्टर्स सुबोध ठाकुर ने कही।प्रखण्ड अनुश्रवण व अनुसमर्थन कमिटी में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी, शिक्षक अतहर आलम,प्रमोद व शरदेन्दु ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर उपस्थित हो प्रशिक्षण का जायजा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement