तरंग मेधा उत्सव 2022 का हुआ आयोजन

तरंग मेधा उत्सव 2022 का हुआ आयोजन

0
बेलसंड:  प्रखण्ड के BRC पर तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन अतहर आलम,सुरेश कुमार व सुबोध ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रखण्ड के 40 मध्य विद्यालयों और 10 उच्च विद्यालयों के छात्रों के बीच जूनियर वर्ग 6-8 सीनियर वर्ग 9-12 के छात्रों के बीच छह विधाओं( क्वीज,आशु भाषण,निबन्ध ,क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता, स्पेलिंग बी और पेंटिंग)के साथ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार द्वारा पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया। जूनियर सेक्शन में क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम अंकित कुमार, आशु भाषण में प्रथम चांदनी कुमारी,निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली कुमारी,क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में प्रथम नसीमा खातून,स्पेलिंग बी में प्रथम सुभांगी प्रिया व पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति सुमन ने प्राप्त किया।सीनियर छात्रों के आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रुति कुमारी,निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा कुमारी,स्पेलिंग B में प्रथम संध्या मिश्रा,पेंटिंग में प्रथम अंजन कुमार,क्रॉस वर्ड में प्रथम ओमप्रकाश तथा क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यास्मीन खातून ने प्राप्त किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिला से राज्य स्तर तक बेलसंड को प्रथम स्थान प्रदान कराएं आपसे ऐसी अपेक्षा है। आयोजन के अंत मे अतहर आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर व सुरेश कुमार ने आयोजन में सम्मिलित शिक्षक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाबजूद भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।मौके पर शरदेन्दु कुमार, प्रमोद कुमार,रामविनोद सिंह, धनेश्वर सिंह, बालेश्वर सिंह,अजीत कुमार, रंभा कुमारी,शम्भू चौधरी, मुन्ना कुमार, विनय कुमार,उद्घोषक जफीर आलम बैठा, हरिकिशोर सिंह,अनिल कुमार, अनुराधा कुमारी,सुषमा प्रियदर्शिनी,भरत कुमार, संभा कुमारी,विकास कुमार,रितेश कुमार,रामाधीन मंडल,प्रियंका शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement