खाद को लेकर किसानों की उमड़ी भीड़

खाद को लेकर किसानों की उमड़ी भीड़

0
बेलसंड: प्रखंड परिसर स्थित विस्कोमान गोदाम पर यूरिया खाद के लिए महिला एवं पुरूष किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।बुधवार की अहले सुबह चार बजे से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई।आठ बजने तक किसानों की लाइन गोदाम से लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार बेलसंड चंदौली पथ तक करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।भीड़ को देखते हुए प्रबंधक राहुल कुमार ने कृषि पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सूचना दी।पुलिस प्रशासन के पहुचने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेन्द्र किशोर उपस्थित होकर किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण शुरू कराया।वितरण के दौरान पुरूष किसान की अपेक्षा महिला किसानों की संख्या अधिक थी।बी ए ओ ने बताया कि दो हजार बोरा यूरिया का वितरण किया जा रहा है वही एक हजार बोरा क्षेत्र के बेलसंड एवं चंदौली स्थित खाद दुकानों के माध्यम से वितरण किया गया।वितरण में शांति व्यवस्था कायम करने में अनि अरूण गुप्ता महिला एवं पुरूष जवानों के साथ व किसान सलाहकार जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता,मनीष कुमार,मोo अर्सद, शशिरंजन,गौरी राम इत्यादि लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement