सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट

सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट

0
               
बेलसंड(सीतामढी) : सावन माह की पहली सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के शिवालयों की साफ-सफाई तथा सजावट पूरी की जा रही है। इस दौरान मंदिर परिसर में पूजा सामग्री समेत अन्य सामानों की दुकानें सज रही है। वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समितियों के अलावा प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही हैं। जलाभिषेक करने में श्रद्धालुओं की कोई असुविधा न हो इसके लिए महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस पॉकेटमारों, चेन स्नेचर एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। मंदिर परिसर में रोशनी, पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालु सोमवार को पहली सोमवार को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगेंगे। महिलाएं व कुंवारियां व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करेंगी। प्रखंड के लोहासी पंचायत में स्थित प्रसिद्ध बाबा ईशाननाथ मंदिर दमामी मठ , रजिस्ट्री चौक के समीप शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वही एसडीएम शिवानी शुभम ने बताया दमामी मठ और रजिस्ट्री चौक के समीप शिव मंदिर पर दो शिफ्टो में दंडाधिकारी की प्रतिनयुक्ति की गई हैं। दमामी मठ पर अधिक भक्त एवं श्रद्धालुओं को देखते हुए बैरेकेटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement