एसडीओ शिवानी शुभम ने पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

एसडीओ शिवानी शुभम ने पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

0
बेलसंड(सीतामढी) : अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम द्वारा पताही पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल जल योजना,पक्की गली नाली योजना समेत जन वितरण प्रणाली के दुकान, ए पी एच सी, बुनियादी विद्यालय, कस्तरूबा विद्यालय के साथ साथ मनरेगा के कार्यों का अवलोकन किया गया. हर घर नल योजना के तहत वॉर्ड नं० तीन और बारह की योजनाओं की जांच की गई. जांच के दौरान पानी की आपूर्ति नियमित पाई गई, लेकिन टंकी के चारों ओर उगे पेड़ पौधा पाए गए, जिसकी सफाई करने का निर्देश दिया गया. इस पंचायत में विगत दो वर्षों में पक्की गली नाली का निर्माण नही किया गया है,

 वॉर्ड नं० सात से पूर्व में बनी नाली सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं. एसडीओ ने उसे 500 मीटर में विस्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद राजकीय बुनियादी विद्यालय भटौलिया में पहुंची मध्याह्न भोजन में खिचड़ी में हरी सब्ज़ी नही पाई गई, विधालय भवन की स्थिति ठीक पाई गई परंतु बाउंड्री के ऊंचाई कम होने के कारण परिसर में बाहरी लड़के के द्वारा समस्या उत्पन्न करने की शिकायत मिलने पर उन्होंने थानाध्यक्ष को विद्यालय परिसर में शाम सात बजे के बाद गस्ती करने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्त शिक्षक की संख्या कम होने की जानकारी डीएम एवं डीईओ को दी गई. कस्तूरबा छात्रावास में तीस छात्रा उपस्थित पाई गई तथा भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई, हॉस्टल में कचरा प्रबंधन हेतु डस्टबिन उपल्ब्ध कराने के लिए मुखिया शंभु कुमार को निर्देश दिया गया साथ ही हॉस्टल की चहारदीवारी
 को ऊंची करने के लिए डीडीसी को पत्र लिखा गया. मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों को संतोषजनक पाया गया, निरीक्षण के दौरान पताही स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटका पाया गया इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से एएनएम एवं अन्य कर्मी से सपष्टीकरण पूछा गया, वॉर्ड नं० आठ में जन वितरण प्रणाली विक्रेता बबलू कुमार के दुकान की जांच की गई उसके द्वारा जुलाई का खद्दान का वितरण किया जा रहा था, जून का वितरण पूर्ण कर लिया गया था, सूचनापट्ट पर लाभुकों की संख्या प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement