नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई सकारात्मक बातचीत

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई सकारात्मक बातचीत

0

शिवहर --- जिला के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से सकारात्मक बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि अप्रैल 2022 तक वेतन भुगतान अति शीघ्र कर दिया जाएगा. जून 2022 तक के वेतन भुगतान के लिए डिमांड भेज दिया जाएगा, ताकि जून 2022 तक का वेतन भुगतान किया जा सकें. उन्होंने यह भी भरोसा दिए कि जुलाई 2022 का भी डिमांड बहुत जल्द भेजा जाएगा और उन्होंने यह भी कहा कि स्पेशल अलाउंस को भी देखते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल किए जिससे सभी नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दिया. 
 और उन्हें भरोसा हुआ कि वेतन भुगतान यथाशीघ्र होगी. इस मौके पर मनोज कुमार,जिला अध्यक्ष,परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ,शिवहर,श्री शंकर सिंह,जिला सचिव,प्राथमिक शिक्षक संघ,शिवहर,नविन कुमार,प्रखण्ड संयोजक,पुरनहिया,परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ,शिवहर, ओम नारायण,मिंटू कुमार,संतोष कुमार,इमरान,मो.नेमायतुल्लाह, प्रतिभा कुमारी,प्रियंका कुमारी,जगलाल राम, प्रखण्ड संयोजक पिपराही,परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ,प्रभु सहनी,संजय महतो,उबैदुल्लाह,राशिद इकबाल, इस्तियाक,पवन कुमार,प्रियंका, अनुजा भारती,सीता कुमारी, प्रगति कुमारी,नरेन्द्र कुमार, रामनरेश राम आदि सहित दर्जनों नवनियुक्त शिक्षक थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement