बेलवा बांध के तटबंध में रिसाव शुरू, मौके पर बीडीओ वसीम खान

बेलवा बांध के तटबंध में रिसाव शुरू, मौके पर बीडीओ वसीम खान

0
शिवहर: नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही लगातर बारिश के कारण कई जगहों पर बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिले के पिपराही के बेलवा डैम के पास सुरक्षात्मक तटबंध एक बार फिर से लोगों में डर पैदा कर दिया है। तटबंध में रिसाव शुरू होने से बेलवा सहित आस-पास के गांव में भय का माहौल है।


आपको बताते चलें, इस बार बेलवा डैम को सही करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे। बावजूद इसके तटबंध की मरम्मती संतोषजनक नहीं बताई जा रही है।बेलवा डैम के पास सुरक्षात्मक तटबंध में रिसाव शुरू हो गया है। इससे बेलवा सहित आस-पास के गांव के लोगों में दहशत है। रिसाव वाले जगहों पर फ्लट फाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।


इस संबंध में बीडीओ वशिम खान ने बताया की तटबंध अभी सुरक्षित हैं।  रिसाव को रोकने में कर्मी लगे हुए है, बाढ़ को रोकने के एसडीआरएफ की टीम भी बागमती तटबंध पर मौजूद है। किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। 

शिवहर से उत्कर्ष कुमार की रिर्पोट:–

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement