पांच सौ घरों में घुसा बरसाती पानी,लोग परेशान

पांच सौ घरों में घुसा बरसाती पानी,लोग परेशान

0
बेलसंड: प्रखंड के भंडारी पंचायत के वार्ड नं० ग्यारह में लगभग पांच सौ की आबादी वाला अति पिछड़ा मोहल्ला नरकीय जीवन जीने को विवश है। इन्हें मुहल्ले के मुख्य सड़क तक आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इनके मुहल्ले में जाने वाली गलियों में लगभग तीन फीट पानी जमा है। इसे पार कर ही इस मुहल्ले के लोगों को सड़क तक आने की मजबूरी है। इस संबंध में स्थानीय लोग रघुवीर महतो,केदार पंडित, वशिष्ठ मुखिया,सीताराम पंडित,रामबाबू मुखिया,गणेश महतो इत्यादि लोगों ने बताया कि, इस मुहल्ले के कई घरों के आंगन एवं दरवाजे पर पानी भरा हुआ है।  जिसे निकालने की कोई व्यवस्था नही है, कई नवजात खेलते खेलते डूबने लगा था जिसे तत्काल बचाया गया। हमलोगों के नरकीय जीवन जीने की विवशता की सूध कोई जनप्रतिनिधि नही लेने आता है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया अर्चना वर्मा से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह समस्या मेरे नजर में है तत्काल पानी निकालने पर विचार किया जा रहा है बरसात के बाद सड़क को दुरूस्त कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement