बोल बम के नारों से गूंज उठा इलाका, जुटने लगी भक्तों की सैलाब

बोल बम के नारों से गूंज उठा इलाका, जुटने लगी भक्तों की सैलाब

0

शिवहर: सावन के पावन अवसर पर बोल बम, बोल बम के नारों से इलाका गुंजायमान हो गया है। जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बागमती नदी के किनारे बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर भक्तों की भीड़ जलाभिषेक को लेकर जुटने लगी है। नवयुवक कांवरिया संघ समिति नेउरा बाजार के द्वारा आज देकुली धाम से महाकालेश्वर नाथ धाम नेउरा बाजार के लिए हजारों भक्तों जिनमें महिला बम,पुरुष बम, बच्चे बम ने जलाभिषेक को लेकर जल बोझी की है। बागमती के पावन नदी से जल लेकर नाचते ,गाते ,झुमते महाकालेश्वर नाथ धाम को गए हैं।

देकुली मंदिर प्रबंधन समिति के संदीप भारती सुजीत भारती ने बताया है कि इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पहली सोमवारी को लेकर कोरोना काल के बाद काफी भीड़ जुटने की संभावना है। जो तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक लोग जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई जा रही है।देकुली धाम के पुजारी शिवपूजन भारती एवं वीरेंद्र भारती ने बताया है, कि कल प्रथम सोमवारी को अहले सुबह श्रृंगार पूजा 4 बजे तक पूरी कर ली जाएगी ,तथा भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर 4 बजे भोर में पट खोल दी जाएगी। विधि व्यवस्था को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश के आलोक में एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी एवं कई पदाधिकारियों के द्वारा बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम का विधि व्यवस्था का जायजा लिया है।एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी ने बताया है कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है ,किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
✍️शिवहर से उत्कर्ष कुमार की रिर्पोट:–

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement