मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध समीक्षा बैठक आयोजित

मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध समीक्षा बैठक आयोजित

0
सीतामढी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध छापामारी एवं उनके गतिविधियों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। न्यायालय में कांडों का विचारण का अनुशरण किया जाना। मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध आम जनता में जागरूकता कार्यक्रम लाने को लेकर समीक्षा की गई। मादक पदार्थो की जप्ती गिरफ्तारी एवं सजा से सबंधित आंकड़ा तैयार करने को लेकर चर्चा की गई। मादक पदार्थो के उत्पादन बिक्री एवं उपभोग इत्यादि पर कार्रवाई करना एवं विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य के एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने पर चर्चा की गयी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से पंचायत प्रतिनिधि एवं विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक के द्वारा बच्चों में नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को नशा लत है तो उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा कर इलाज कराएं तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि एवं विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा बच्चों में जागरूकता लाया जाए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, विशेष शाखा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस रोचना माद्री, ओएसडी प्रशांत कुमार, के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, एसएसबी कमांडेंट उपस्थित थे ।

*                                           
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement