बिजली की आंख मिचौली से पटबन का कार्य बाधित

बिजली की आंख मिचौली से पटबन का कार्य बाधित

0
बेलसंड: मानसून की बेरुखी के कारण क्षेत्र के किसान हलकान है ।भीषण गर्मी के कारण बिचरे नर्सरी में ही सुख रहे है।कृत्रिम साधनों के बल पर धान की रोपनी कर चुके दुस्साहसिक किसान अब पछता रहे है। उनके खेतों में दरारें पर गई है इस द्रव्यमान बिजली की आंख मिचौली से पटबन का कार्य बाधित हो रहा है। कृषि के लिए अलग से फीडर की व्यवस्था करने की घोषणा अबतक धरातल पर उतर नही पाई है। क्षेत्र में लगे नलकूपों पर कोई ऑपरेटर नही है पटबन के लिए बनाए गए नाले भी क्षतिग्रस्त है, जिस कारण लोगों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है।अबतक लक्ष्य के अनुरूप धान की रोपाई भी नही हो पाई है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेन्द्र किशोर ने बताया कि प्रखंड में धान की रोपनी के लिए 3386 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है।जिसमें अबतक 31प्रतिशत ही धान की रोपनी हो पाई है। हालांकि किसानों की माने तो धान के अच्छादन का रकबा सरकारी आकरो से कम है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement