डीएम की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

0
सीतामढी :  जिला पदाधिकारी मनेश कुमार की अध्यक्षता समाहरणालय स्थित एनआईसी कार्यालय से कोविड टीकाकरण को लेकर विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सभी सीडीपीओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में ड्यूलिस्ट के आधार पर बचे हुए लोगों को चिन्हित करते हुए आगामी मंगलवार को महाअभियान चलाकर कोरोना का टीका देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि 200 स्थलों पर कैंप का आयोजन करते हुए महाअभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिका दिया जाए बड़े प्रखंडों में 15 स्थान एवं छोटे प्रखंडों में 10 स्थानों पर कैंप लगाया जाए। सभी प्रखंडों को आज ही ड्यूलिस्ट उपलब्ध करा दिया जाए। महा अभियान के दिन स्वास्थ्य विभाग में कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए सभी प्रखंडों की मॉनिटरिंग की जाए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा  बताया गया कि आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से महाअभियान में अधिक से अधिक टीकाकरण कराने हेतु लोगो से अनुरोध किया जाए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रोचना माद्री, डीपीएम हेल्थ अशीत रंजन के साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

                             
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement