डीएम -एसपी ने जिले में विधिव्यवस्था को लेकर पदाधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया बैठक।

डीएम -एसपी ने जिले में विधिव्यवस्था को लेकर पदाधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया बैठक।

0
सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर कहा कि, विधि-व्यवस्था का संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने सभी संबधित पदाधिकारियो को गृह विभाग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु चिन्हित संवेदनशील स्थानों सहित जिले में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की संयुक्त गश्ती टीम लगातार पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर निर्धारित स्थल एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।संवेदनशील स्थानों के संबंध में आसूचनाओं का संग्रहण कर उसे चिन्हित करते हुए पूर्व आवश्यक प्रशासनिक तैयारियाँ सुनिश्चित करेंगे। विरोध के दौरान दर्ज प्राथमिकी से संबंधित संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।निरोधात्मक गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाय।अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु त्वरित प्रत्युत्तर बल Quick Response Teams (क्यूआरटी) को 24 घण्टे तैयार रखें। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। स्थानीय थाना के स्तर पर भी सतत् पुलिस पेट्रोलिंग कराते हुए कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरती जाय। वरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त करते हुए उनके साथ विडियोग्राफर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गतिशील रहते हुए स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। सभी एसडीओ एवम एसडीपीओ उक्त निर्देश के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियो की पूर्ण व्यवस्था कराते हुए स्थिति पर निरंतर एवं सतत् निगरानी रखेगे उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, डीएसपी मुख्यालय राम कृष्णा, ओएसडी प्रशांत कुमार, जिला आपदा प्रभारी अविनाश कुमार जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, के साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुड़े।जिले में शहर स्थित सभी चौक चौराहे पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। 

                        
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement