बागमती नदी के तटबंध में कटाव से गांवों में दहशत का माहौल

बागमती नदी के तटबंध में कटाव से गांवों में दहशत का माहौल

0
{कंसार गांव के निकट बागमती के बांये तटबंध में कटाव}
बेलसंड : नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से जिले से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। शनिवार को जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो गई, चंदौली घाट में बागमती नदी का जलस्तर 57.30 मी हो गया। कंसार गांव के निकट बागमती नदी के बांये तटबंध में कटाव होने लगा, जिससे तटबंध किनारे के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। शाम में नदी के जलस्तर में धीमी गति से कमी होने लगी, बारह घंटे में मात्र 0.05 सेमी की कमी मापी गई। कंसार गांव के दर्जनों लोगों ने बताया, कि जलस्तर के उतार-चढ़ाव होने पर हल्की कटाव व क्षरण होता है, सभी जगह तटबंध भी सुरक्षित है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement