जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

0

सीतामढी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया वही अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग्य लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रही मुख्य योजनाओं तथा क्रियाकलापों की समीक्षा एवं इससे संबंधित विभागों का दूसरे विभागों से समन्वय में हो रही कठिनाइयों का समीक्षा किया गया। तथा समन्वय स्थापित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना, क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में स्वास्थ विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 7 एवं 9 जून को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान आयोजित है। जिसमें शिक्षा पंचायती राज विभाग एवं आईसीडीएस से सहयोग की अपेक्षा है इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को माइक्रोप्लान बनाकर साझा करने का निर्देश दिया गया। योजना कार्यालय अंतर्गत क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन के दोनों प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं द्वारा भू अर्जन से संबंधित सहयोग की मांग की गई इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पिछले सप्ताह में योजनाओं के जांच के क्रम में पाई जाने वाली अनियमितता पर करवाई को लेकर जांच प्रक्रिया में शामिल सभी संबंधित पदाधिकारियों से समीक्षा की गई एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करें गड़बड़ी एवं अनियमितता पाए जाने वाले पंचायतों में जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। एवं पंचायतों में कैंप लगाकर वहां के लोगों के लंबित कार्यों का निष्पादन करें। पंचायत स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को सूचित करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता ओएसडी प्रशांत कुमार जिला विकास प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, के साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*                                           
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement