बंजर धरती की बस यही पुकार पेड़ लगाकर करो इसका श्रृंगार।

बंजर धरती की बस यही पुकार पेड़ लगाकर करो इसका श्रृंगार।

0

■ जिले में पौधरोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।   
■ पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान

सीतामढ़ी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम से संबंधित कार्यालयों को प्रदूषण रहित बनाने एवं कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन करने को लेकर कार्यालयों एवं मतदान परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्याप्त मात्रा में पौधरोपण का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी, को अपने कार्यालय परिसर एवं अन्य प्रखंड स्थित सभी मतदान केंद्र के परिसर में पौधरोपण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस डुमरा प्रखंड में कार्यालय में जिला पदाधिकारी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पौधरोपण किया। इसके अलावा कमला बालिका गर्ल हाई स्कूल स्थित ईवीएम वेयरहाउस में भी पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षा के मद्देनजर योजना बनाकर सभी पंचायतों में पौधरोपण किया जाएगा उन्होंने बताया कि पेट पौधे सभी को जीवन देते हैं जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं मनरेगा एवं अन्य सभी विभागों की योजनाओं के तहत पूरे जिले में सघन पौधरोपण किया जाएगा जिससे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत हरियाली हमारे जीवन में आए वहीं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं मतदान केंद्र परिसर में लगभग 2400 पौधरोपण का कार्य किया गया। वही वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एसएसबी 51 वाहिनी राजोपट्टी द्वारा 2000 पौधरोपण एवं एसएसबी 20 वी वाहिनी पखटोला द्वारा 5000 पौधरोपण किया गया हैं साथ ही उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत लगभग 3000 पौधरोपण किया गया ।                                
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement