नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।

0

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन मे जिला परिषद अध्यक्षा, जिला परिषद उपाध्यक्षा एवं जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।    

          
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्षा सांझा देवी एवं जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। संबोधन से पहले कार्यक्रम की शुरुआत माननीया जिला परिषद अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वही जिला पदाधिकारी द्वारा माननीया जिला परिषद अध्यक्षा, उपाध्यक्षा को पौधा देखकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा पंचायती राज का उद्भव एवं विकास, नजरिया,पंचायती राज का क्रमिक विकास, बिहार पंचायती राज अधिनियम, पंचायतों की कार्यावधि, महिलाओं के लिए आरक्षण, एसटी/एससी के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण प्रतिशत, ग्राम कचहरी का प्रावधान पंचायती राज के पदाधिकारियों हेतु मासिक नियत भत्ते का प्रावधान, पंचायत के अंग में ग्राम पंचायत, ग्राम सभा/वार्ड सभा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, निगरानी समिति, स्थाई समिति, ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति, जिला परिषद, पंचायत का दायरा, पंचायती राज के आर्थिक संसाधन, पंचायती राज में जिला परिषद की व्यवस्था, चुने गए सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव, स्थाई समिति, जिला परिषद के कार्य एवं जिला परिषद की सामान्य शक्तियो के बारे में परिचर्चा भवन में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्य को विशेष रूप से जानकारियां दी गई। 
वही जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहां की पंचायती राज संस्था का समाज के सभी तरह के कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान एवं सहभागिता होता है, हम सभी इस योगदान की प्रशंसा करते हैं। बिहार के धरातल पर राज्य सरकार के क्रियान्वयन में पंचायत राज का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पंचायती राज संस्था को सुदृढ़ करने एवं उसको सशक्तिकरण करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की संख्या सभी कार्यक्रमों में बढ़ाने के लिए पंचायती राज संस्था में सरकार द्वारा 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। वहीं जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण संबोधन को लेकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समाज का विकास करेंगे। साथ ही सभी ने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण के संदर्भ में पुस्तक का लोकार्पण किया। तत्पश्चात को उप विकास आयुक्त विनय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया उक्त कार्यक्रम में सभी जिला परिषद सदस्य, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र नाथ गुप्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे के साथ जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का उन्मुखीकरण संबोधन, जिले के सभी प्रखंडों,पंचायतों में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।    
                                 
====================
====================
*# DPRO,Sitamarhi*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement