नदी के तेज बहाव में बहा चचरी पुल, आवागमन ठप

नदी के तेज बहाव में बहा चचरी पुल, आवागमन ठप

0
सीतामढी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा से बागमती नदी के जलस्तर में उफान आ गया, जिससे बेलसंड प्रखंड के चन्दौली बागमती नदी पर बना चचरी पुल बुधवार के सुबह पानी के तेज उफान के साथ बह गया, सात सालों से बागमती नदी के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जो आजतक अधर में लटका हुआ है, जिसके कारण तीन जिलों के लोग चचरी पुल के सहारे ही बागमती नदी को पार करते हैं, चंदौली घाट प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दौरान नाव हादसे का गवाह बनता है, इसके बावजूद राज्य सरकार ने चचरी पुल से निजात दिलाने की दिशा में आज तक कोई पहल नहीं की है, हर साल बाढ़ का पानी उतरने के बाद जन सहयोग से चचरी पुल का निर्माण किया जाता है जो सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले के सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित होता है। जिसे बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है, इस पुल पर कई महीने तक लोग आवागमन करते हैं, बाढ़ आने पर लोग नाव के सहारे नदी पार करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement