प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का किया गया आयोजन।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का किया गया आयोजन।

0

बेलसंड(सीतामढ़ी) : अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सेहत की जांच की गई। प्रत्येक माह की नौ तारीख को लगने वाले इस विशेष कैंप के दौरान दर्जनों महिलाओं की सेहत की जांच की गई। चिकित्सक डॉ. जमील अख्तर व रामानंद शर्मा, एलटी वरुण कुमार, तुषार मिश्रा व मोहन लाल कर्ण द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के अलावा उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित परामर्श दिया गया। गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार के सेवन के बारे में भी जानकारी दिया।जांच के बाद दी गई उचित सलाह:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था के दौरान ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, कोविड-19 आदि की जांच किया गया।महिलाओं के लिए वरदान : गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है। डॉ. जमील अख्तर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है। इस अवसर पर बीएचएम समीर कुमार भारती, बीसीएम अनिल कुमार, रौशन कुमार, राजू कुमार राजकुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement