प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने छात्रा को पुरस्कृत कर किया सम्मानित।

प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने छात्रा को पुरस्कृत कर किया सम्मानित।

1
बेलसंड: प्रखंड क्षेत्र के जाफरपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधकौल में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विद्यालय के एक छात्रा मुन्नी बंदो सोये को प्रधानाध्यापक शशिरंजन सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चेतना सत्र में विद्यालय के छात्रों के बीच मुन्नी को विद्यालय का स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने विद्यालय के छात्रों को ससमय विद्यालय में पहुँचने व स्वयं को स्वच्छ व स्वस्थ रहने की बात कही। चेतना सत्र में शिक्षक रितेश कुमार ने *चमकी बुखार* के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि *जानकारी हीं बचाव है* चमकी की तीन धमकी *खिलाओ,जगाओ और अस्पताल लेकर जाओ* इस बाबत विस्तृत जानकारी दी गई।। डॉ०भीमराव अंबेडकर के विचार व दर्शन के संदर्भ में चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने छात्रों व अभिभावकों के बीच उनके विचार को आत्मसात करने की बात कही।छात्रों व शिक्षकों के द्वारा बाबा साहब के जीवन वृत पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर शिक्षक राम विनोद सिंह, विवेक कुमार, मुन्नी कुमारी,रेणु चौधरी, इंदु कुमारी, रइशा खातून, सुधीर कुमार व रणधीर मंडल तथा छात्र मनीष, सरस्वती, लक्ष्मी कुमारी, भावना राज व विकास कुमार समेत सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement