चमकी बुखार को लेकर जागरूकता एवं बचाव की दी गई जानकारी।

चमकी बुखार को लेकर जागरूकता एवं बचाव की दी गई जानकारी।

0
बेलसंड---प्रखंड संसाधन केंद्र भटौलिया में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापको की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी व साधन सेवी अतहर आलम के द्वारा बुलाई गई बैठक में मस्तिष्क ज्वर ,चमकी बुखार को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं कर्मियों के द्वारा चमकी बुखार को लेकर जागरूकता एवं उससे बचाव की जानकारी दी चिकित्सक सुनील कुमार,अनिल कुमार ,वी सी एम कुलदीप मीना,सी एच ओ आराधना कुमारी,जी एन एम मुस्कान प्रिया,पियर एजुकेटर वाजूल हक सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को जागरूकता एवं उससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई और कहा गया कि प्रत्येक बुधवार को बच्चों को आयरन ,एसीड की गोली अवश्य खिलाएं बी आर पी अतहर आलम द्वारा सभी शिक्षकों को बताया गया कि सभी पंचायतों में एक नोडल एवं दो सहायक नोडल के साथ सहयोगी का गठन किया गया है जो सभी जगह जागरूकता फैलाने के साथ पीडित बच्चे को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करेंगे मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement