पथ निर्माण में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों में आक्रोश।

पथ निर्माण में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों में आक्रोश।

0
बेलसंड: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भोरहां पी डब्लू डी सड़क से भोरहां महादलित टोला पथ के निर्माण में सुलभ इफ्राएस्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।यह सङक ग्रामीण कार्य विभाग बेलसंड की देखरेख में कराया जा रहा है।रामबाबू साह के नेतृत्व में तीस ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से एस डी ओ बेलसंड को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है।सड़क निर्माण के दौरान फ्लैक नही बनाया गया है।सड़क पर प्राक्कलन के अनुसार न तो रौलर चलाया गया है और ना ही मेटल पिचिंग और ग्रेवेल कैम्पैकसन का कार्य कराया गया है इतना ही नही कालीकरण के पूर्व इमल्सन का कार्य भी नही किया गया है जिस कारण कालीकरण का परत उखड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि कार्य के दौरान सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने एक बार भी सड़क पर झाकने का कार्य नही किया है।इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है तत्काल कार्य को रोक दिया गया है।इसकी जांच की जाएगी उसके बाद पुनः कार्य आरंभ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement