मनुष्यमारा नदी के तटबंध अधूरा,सैकड़ो एकड़ में लगा फसल नुकसान।

मनुष्यमारा नदी के तटबंध अधूरा,सैकड़ो एकड़ में लगा फसल नुकसान।

0
बेलसंड: प्रखंड क्षेत्र के सौली, रुपौली, भोहरा ,के सरेह में मनुष्यमारा नदी का पानी घुस गया है,जिससे सैकड़ो एकड़ में लगा रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों में मायूसी छा गई है, विगत कई दिनों से नेपाल में वर्षा के कारण मनुष्यमारा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। साथ ही प्रशासनिक अदूरदर्शिता के कारण मनुष्यमारा नदी के तटबंध अधूरा है , बेलसंड से लेकर जाफरपुर सीमान तक तटबंध बनाकर छोड़ दिया गया है। जिससे हल्की बारिश होने पर भी नदी का जलस्तर में वृद्धि हो जाता है ,साथ ही सरेह में लगे फसल को बर्बाद कर देता है। इससे पहले भी यास तूफान के कारण ही फसल छती का मुआवजा अभीतक  नही मिल पाया है।  नदी के पानी खेतो मे घुस जाने से गेहूं ,सरसों , मसूर, खेसारी , बंगला , भारी नुकसान हुआ है जिसकी  किसानों ने मुआवजा की मांग सरकार से की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement