जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने बेलसंड के पंचायत सरकार भवन में किया बैठक।

जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने बेलसंड के पंचायत सरकार भवन में किया बैठक।

0
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से बात कर स्थानीय समस्याओं को सुना-------------------------------------------------------- जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में   बेलसंड प्रखंड के पंचायत पचनौर के पंचायत सरकार भवन का किया गया निरीक्षण किया एवम संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पंचायत सरकार भवन के सभाकक्ष में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत जिला पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं दी एवं सभी से परिचय प्राप्त किया।  बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायत प्रतिनिधि से एज-एक कर स्थानीय समस्याओं को सुना एवम उनके सुझाव भी प्राप्त किये। डेमा पंचायत से शमशान पर अवैध कब्जा को लेकर  पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बताया गया जिसे जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड को निर्देश दिया कि अंचला अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई करें। पताही पंचायत में एप्रोच बनने के बाद डायवर्शन को हटाने की मांग को लेकर संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि ने शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को जल्द से जल्द जांच कर डायवर्सन हटाने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों को जोड़ने की बात, एवं अन्य बाते बताई गई जिस पर जिला पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि जल्द ही जिले के सभी पंचायत कर्मियों का रोस्टर बनेगा ताकि आम लोगों को सहूलियत मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास प्लस योजना से लाभान्वित किया जाएगा, पंचायतों में जल्द ही  सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा।जिले के सभी स्टेट बोरिंग का  सर्वे के उपरांत जल्द ही सभी स्टेट बोरिंग को किया जाएगा चालू। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों से संबंधित शनिवार को लगने वाले थाना दिवस में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है। उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया। उक्त बैठक में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलसंड, ओएसडी प्रशांत कुमार, ओएसडी सौरभ कुमार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement