जिलाधिकारी ने पैक्स सहित राइस मिल का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने पैक्स सहित राइस मिल का किया औचक निरीक्षण।

0
जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जहाँ चल रही मैट्रिक परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया सुदूर पंचायतो में पहुँचकर योजनाओं एवम विकास कार्यो का भी जायजा लिया। उन्होंने बेलसंड अनुमंडल अंतर्गत पताही पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया ।पैक्स गोदाम में स्टॉक पंजियो सहित सभी पंजियों का जाँच किया वही गोदाम स्थल पर आए किसानों से धान खरीदारी एवं खातों में गई राशि को लेकर फीड बैक लिया। शंभू शाह, टूना चौधरी, धर्मेश राय, नागेंद्र भगवत, बिंदेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, रामचंद्र शाह आदि किसानों से बातचीत कर खाते में गई राशि एवम पैक्स के कार्यो का भी फीड बैक लिया। उन्होंने किसानों से खाद की उपलब्धता सहित चल रही कृषि योजनाओं की भी जानकारी ली।। जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले साल 9000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन इस साल पूरे जिले में कैंप लगाकर किसान सलाहकारों द्वारा 23000 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया गया । इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने अम्बे राइस मिल मनियारी का भी किया औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने चावल की गुणवत्ता की जाँच के साथ-साथ सभी कागजातों की भी की जांच किया। जिला पदाधिकारी कहा कि टीम बनाकर पैक्स गोदामों की होगी जांच। जिला पदाधिकारी ने वहाँ उवस्थित किसानों की समस्याओं को भी सुना। उक्त निरीक्षण में अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड शिवानी शुभम, ओएसडी प्रशांत कुमार, ओएसडी सौरभ कुमारआदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement