जिला प्रशासन, गैर सरकारी संस्थानो एवं जन भागीदारी के सहयोग से रीगा बनेगा सीतामढ़ी का आदर्श प्रखण्ड।

जिला प्रशासन, गैर सरकारी संस्थानो एवं जन भागीदारी के सहयोग से रीगा बनेगा सीतामढ़ी का आदर्श प्रखण्ड।

0
दिनांक – 15 -02-2022I सीतामढ़ी एक आकांछी जिला है ,और हमे  सीतामढ़ी को इस आकांछी जिले की सूची से  बाहर निकलना है ,सीतामढ़ी मे विगत चार वर्षों मे आकांछी जिले कार्यकर्म के तहत बहुत अच्छे काम हुए है, लेकिन अब जरूरी यह है की जिले के सारे विभाग साथ आकर ताल मेल बैठा कर एक साथ एक अभियान की तरह इसमे लग जाएI हमारे इस मुहिम मे हमारे साथ हमारे डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल फ़ाउंडेशन जो की आकांछी जिले मे जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है उनका तकनीकी सहयोग भी हमे मिलेगा , इसके साथ साथ जिले मे और गैर सरकारी संस्थान  जैसे केयर इंडिया ,आइ टी सी मिसन , बचपन बचाओ आंदोलन एवं हाइपर लोकल एन जी ओ का भी हम सहयोग लेंगे,  इसके साथ साथ पी आर आई सदस्य ,मीडिया बंधु ,रिलीजियस लीडर्स का भी हम सहयोग लेंगे Iअभी इस आकांछी जिले कार्यकर्म के तहत नीति आयोग के पहल से एसपीरेसनल डिस्ट्रिक्ट कोलेबोरेटिव के अंतर्गत हम सभी लोगो के सहयोग से आज सीतामढ़ी के एक प्रखण्ड रीगा को एक आदर्श प्रखण्ड बनाने हेतु आयोजित बैठक मे उक्त बातें उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने कहीI 
बैठक मे उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने सभी विभागो के मुखिया को यह निर्देश दिया की 7 दिनों मे आप सभी लोग अपने अपने विभाग मे बैठक कर चिन्हित करे की आपके विभाग मे कितनी सारी योजनाए है एवं उन योजनाओं को कार्यान्वित करने मे क्या क्या चुनौतियाँ आ रही है, फिर आगामी 27 फरबरी को बैठक आयोजित की जायेगी एवं एक एक कर हर चुनौतियों के हल निकाले जायेंगे I इसके लिए रीगा प्रखण्ड विकास अधिकारी को यह निर्देश भी दिया गया की प्रखण्ड स्तर पर एक ब्लौक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का गठन किया जाए एवं इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए हर सप्ताह मे इसकी समीक्षा की जाए I आगामी बैठक मे इस अभियान के लिए लोगो से यह भी अपील की गई की इस अभियान के लिए एक अच्छा नाम सोचकर सलाह दे ताकि इस अभियान का एक ब्रांड नेम हो I 
पहले चरण मे 0-18 वर्ष के सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए चलने वाले योजनाओ को चिन्हित करे एवं इन योजनाओं को समाज के आखिरी लाभार्थी तक इन योजनाओं के तहत इन्हे हर लाभ मिलना चाहिए I
बैठक मे पिरामल फ़ाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक ने यह बताया की नीति आयोग के पहल एस्पिरेसनल डिस्ट्रिक्ट कोलेबोरेटिव के तहत यह प्रयास किया जा रहा है की जिला प्रसाशन, हाइपर लोकल एन जी ओ ,पी आर आई ,मीडिया , फेथ लीडर्स , वोलेंटियर्स इन सबों के सहयोग से हम कैसे आकांछी जिले के सभी लोगो तक प्रत्येक विभाग के सभी  योजनाओं के लाभ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए I आज यह बैठक इसी उदेश्य के लिए की गई है , आने वाले दिनों मे इस प्रखण्ड मे किए जा रहे प्रयासों से सीखते हुए हमारी कोशिश होगी की जिले के सभी प्रखंडों मे इसी तरह हम आगे बढ़ सके I
बैठक मे पिरामल फ़ाउंडेशन के पल्लव कुमार ,दिव्यांक श्रीवास्तव ,पल्लवी कुमारी, अर्चना कन्नौजीया, निक्की कन्नौजीया, केयर इंडिया से अनुकृति कुमारी , जिला स्वस्थ्य प्रबन्धक ,जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रीगा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ,पी एच ई डी , पी आर डी , आई सी डी एस , आपूर्ति पदाधिकारी , सहकारिता विभाग ,पंचायती राज विभाग , कल्याण विभाग , अल्पसंख्यक विभाग ,मनरेगा इत्यादि के लोग उपस्थित थे I

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement