दसवीं के परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी।

दसवीं के परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी।

0
बेलसंड: मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।भयमुक्त एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित नौ परीक्षा केन्द्रों पर करी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री वोर्ड के द्वारा उपस्थित करा दी गई है।अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि परीक्षा संचालन सुचारु रूप से हो सके इसके लिए सभी केन्द्रों पर पुलिस जवान के साथ दण्डाधिकारी प्रतिनिउक्त की गई है।भय मुक्त परीक्षा के लिए बुनियादी विधालय भटौलिया को माॅडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जहां परीक्षार्थियों के लिए खुशनुमा माहौल बनाया गया है।क्षेत्र के जे एस कॉलेज चंदौली ,बुनियादी विधालय भटौलिया पताही,मध्य विधालय बेलसंड,हितनारायण उच्च विधालय चंदौली,गुरुशरण उच्च विधालय बेलसंड,मध्य विधालय मांची बालक,मध्य विधालय भोरहां माल,उत्क्रमित उच्च विधालय पचनौर एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय बेलसंड को परीक्षा केंद्र बनाए गए है।इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मध्य विधालय कन्या को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जिसका प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्र शेखर को बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement