मैट्रिक के परिक्षा में पहले दिन 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मैट्रिक के परिक्षा में पहले दिन 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

0
बेलसंड: मैट्रिक परीक्षा गुरूवार को अनुमंडल बेलसंड के नौ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ।परीक्षा के प्रथम दिन कुल 192 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।प्रथम पाली में 93 एवं द्वितीय पाली में 99 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नही दिया।अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह थानाध्यक्ष मनोज कुमार कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।अनुमंडल परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नही है।प्रथम पाली में जे एस कॉलेज चंदौली परीक्षा केंद्र पर पंद्रह परीक्षार्थी,राजकीय बुनियादी विद्यालय भटौलिया पताही परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी,मध्य विद्यालय बेलसंड परीक्षा केंद्र पर पंद्रह परीक्षार्थी,हितनारायण सिंह उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर चौदह परीक्षार्थी,गुरुशरण उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दस परीक्षार्थी,मध्य विद्यालय भोरहां माल परीक्षा केंद्र पर चार परीक्षार्थी,मध्य विद्यालय मांची बालक परीक्षा केंद्र पर आठ परीक्षार्थी,उत्क्रमित हाई स्कूल पचनौर परीक्षा केंद्र पर एक्कीस परीक्षार्थी एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वही दुसरी पाली में जे एस कॉलेज चंदौली पर बीस परीक्षार्थी,बुनियादी विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी,मध्य विद्यालय बेलसंड पर पांच परीक्षार्थी,हितनारायण हाई स्कूल पर चौदह परीक्षार्थी,गुरुशरण हाई स्कूल पर चौदह परीक्षार्थी,मध्य विद्यालय भोरहां माल पर पांच,मांची बालक पर आठ,उत्क्रमित हाई स्कूल पचनौर पर एक्कीस एव प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पर दस परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement