ॠण वसूली अभियान के लिए स्थानीय शाखा में पैक्स अध्यक्षों एवं गण मान्य लोगों की बैठक हुई अयोजित।

ॠण वसूली अभियान के लिए स्थानीय शाखा में पैक्स अध्यक्षों एवं गण मान्य लोगों की बैठक हुई अयोजित।

0
बेलसंड: द सीतामढी सेन्ट्रल को कोआपरेटिव बैंक की ॠण वसूली अभियान की सफलता के लिए स्थानीय शाखा में पैक्स अध्यक्षों एवं गण मान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्राणेश कुमार ने किया।बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।शाखा प्रबंधक ने ॠणियो से एक मुस्त समझौता योजना के वारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह योजना 31मार्च तक चलेगी।छः बर्ष से अधिक के कृषि एवं गैर कृषि ॠण के अद्यतन सूद में अस्सी प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है।चार बर्ष से छः बर्ष तक के ॠण पर सत्तर प्रतिशत तथा तीन बर्ष से चार बर्ष तक के ॠण में साठ प्रतिशत तक छूट का प्रावधान है।उन्होंने पैक्सो के अध्यक्षों एवं गण मान्य लोगों से अनुरोध किया की इस योजना का अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए जिससे लोग लाभान्वित हो सके।मौके पर लक्ष्मी नारायण सिंह,नवीन कुमार राजन ,रामाशंकर राय,मनीष कुमार,शंभू शरण सिंह,समेत कई लोग उपस्थित थे।
गणतंत्रदिवस की शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement