संकुल संसाधन केंद्र पर सेवा पुस्तक अध्तिकरण का कार्य हुआ संपन्न।

संकुल संसाधन केंद्र पर सेवा पुस्तक अध्तिकरण का कार्य हुआ संपन्न।

0
बेलसंड: प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर शिक्षक साथियों के सहयोग से सेवा पुस्तिका के अद्यतीकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा स्वयं व सहयोगी शिक्षकों के सेवा पुस्तक पर हस्ताक्षर कर सराहनीय कार्य करते हुए पूर्णतः सहयोग प्रदान किया गया।

 
 शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर ने कहा कि सभी शिक्षक साथी जिस मनोयोग से सेवा-पुस्तिका का अद्यतीकरण , रख-रखाव तथा आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिस समर्पण का परिचय दिया है, इस हेतु उन्हें हृदय से धन्यवाद है। 
      इस कार्य के सफलतापूर्वक संचालन में अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए प्रखण्ड के जाँबाज क्रांतिकारी व विद्वान साथीगण लालबाबू दास, दिनेश कुमार,हेमन्त कुमार, शशिरंजन,पंकज शर्मा, नथुनी ठाकुर,मनीष कुमार,अभय कुमार बब्लू, दीपक सिंह,सुधीर कुमार सिंह,कमलेश सिंह,उमेश झा, मो०मशरुर, गजेंद्र बाबू, मो०महफूज़ साहब,अरुणेश तिवारी,सतीश कुमार, मुन्नाजी,संजीव भाई,प्रमोद जी,अमरेश कुमार, पवन कुमार, राम विनय जी,राम सुमेर साह,ब्रजेश कुमार,लालकिशोर जी,सुनील सिंह, साबिर ,मक्की जी, अशोक बाबू, कृष्ण मुरारी प्रजापति समेत सेवा-पुस्तिका के संधारण में परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बेलसंड प्रखण्ड के तमाम शिक्षक साथियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए सुबोध ठाकुर ने कहा कि बेलसंड प्रखण्ड का जिस तिथि को जिला में सेवा पुस्तिका की जांच होनी है ,उस तिथि को सभी सेवा-पुस्त जिला को उपलब्ध कराना भी हमारी जिम्मेवारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement