मध्यान भोजन से अलग रखने के लिए बीआरसी केंद्र पर पर अध्यापको की बैठक हुई आयोजित ,लिए गए कई निर्णय।

मध्यान भोजन से अलग रखने के लिए बीआरसी केंद्र पर पर अध्यापको की बैठक हुई आयोजित ,लिए गए कई निर्णय।

0
 
बेलसंड: प्रखण्ड के बीआरसी प्रांगण में अध्यापको की एक सर्वदलीय बैठक विनोद प्रसाद व सुबोध ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में की गई,जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने मध्याह्न-भोजन योजना की जटिलता को देखते हुए स्वयं से इसे अलग रखने की बात कही। प्रधानाध्यापको ने PFMS सिस्टम से आच्छादित इस योजना के संचालन हेतु विद्यालयों में संसाधन व उस सिस्टम को संचालित करने वाले कर्मी के न होने की बात कहते हुए कहा ,कि प्रधानाध्यापकों को इस कार्य से वंचित रखना ही श्रेयस्कर है।एक स्वर में प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापकों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार चाहे जैसे भी इस योजना को संचालित करवाए लेकिन इस जटिल योजना में हम प्रधानाध्यापक सम्मिलित नही होंगे।प्रधानाध्यापकों ने स्पष्ट किया कि इस योजना के संचालन हेतु विद्यालयों में कम्प्यूटर व उसके कुशल संचालन हेतु कर्मी को पहले बहाल किया जाय व उन्हें ही इस कार्य की जिम्मेवारी दी जाए तब पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत यह मध्याह्न भोजन योजना संचालित हो सकेगा।बैठक में प्रधानाध्यापक शम्भू चौधरी,विनोद पासवान, शशिरंजन सिंह, दीपक कुमार सिंह, अभय कुमार, उमेश झा, शब्बीर अहमद,दिनेश कुमार, अमित कुमार,विश्वमोहन सिंह,हेमंत कुमार, गजेंद्र कुमार, राम सुमेर साह,अभय कुमार बब्लू, लालबाबू दास,मुन्ना कुमार, नितेश कुमार, रीना कुमारी, राम सूरत साह, मोहन मंडल,अतहर आलम,ब्रजेश कुमार व ब्रजेश रजक,शम्भू मंडल,प्रतिभा कुमारी, अमरेश कुमार, गीता कुमारी, उमाशंकर झा,जीनत जहां, मो.एंजिल,मो आकिब समेत प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement