सीतामढ़ी के बेटी बनी जज जिले का नाम की रौशन।

सीतामढ़ी के बेटी बनी जज जिले का नाम की रौशन।

0

डुमरा(सीतामढ़ी): भीसा निवासी वोशाक अहमद खां एवम नसीमा खानम की सुपुत्री साकिया कौशर झारखंड राज्य के गिरिडीह व्यवहार न्यायलय में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में पदस्थापित हैं । साकिया के पिता वोशाक अहमद खां पेशे से अधिवक्ता हैं, और सीतामढ़ी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी हैं । 
साकिया कौशर बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं । प्रारंम्भिक शिक्षा संत जोसेफ और एनएसडीएवी स्कूल से की है। गोयनका कॉलेज,सीतामढ़ी से स्नातक (BSc) करने के बाद साकिया कानून की पढ़ाई करने बनारस चली गयी । सुप्रसिद्ध बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई की । 77 % अंक के साथ साकिया विधि स्नातक बनी। उसके बाद साकिया कौशर अपने प्रथम प्रयास में ही झारखंड न्यायिक परीक्षा उत्तीर्ण की और अब गिरिडीह कोर्ट में सिविल जज, जूनियर डिवीजन के रूप में पोस्टेड हैं । 

सीतामढ़ी का मान सम्मान बढानेवाली, अपने घर परिवार,माता पिता का नाम रौशन करनेवाली, महिला सशक्तीकरण की एक सुंदर उदाहरण, बेटियों के लिए खासकर प्रेरणादायी सीतामढ़ी की ही बेटी साकिया कौशर को बधाई और शुभकामनाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement