विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का पाँच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण चर्या का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का पाँच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण चर्या का शुभारंभ किया गया।

0
बेलसंड: प्रखण्ड के बीआरसी भवन पर विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम (हेल्थ प्रोग्राम) का पाँच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण चर्या का शुभारंभ प्रखण्ड साधनसेवी अतहर आलम, प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर,शिक्षक शरदेंदु कुमार, प्रशिक्षक बीसीएम अनिल कुमार व केशव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप -प्रज्जवलित कर किया।  गुरु-वंदना व सर्वधर्म प्रार्थना के प्रारंभ किया। 
          यह प्रशिक्षण और संसाधन सामग्री आयुष्मान भारत के विद्यालय स्वास्थ्य घटक के भाग के रूप में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के संसाधकों और शिक्षकों के लिए विकसित की गई है।
इस प्रशिक्षण में मुख्यतः- स्वस्थ बढ़ना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य,पारस्परिक सम्बन्ध, मूल्य और नागरिकता, जेन्डर समानता,पोषण,स्वास्थ्य व स्वच्छता, मादक पदार्थों के दुरुपयोग व रोकथाम और प्रबंधन,स्वस्थ जीवन शैली का प्रोत्साहन,,प्रजनन स्वास्थ्य और एच. आई.वी. की रोकथाम,हिंसा व चोटों के खिलाफ सुरक्षा,तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया जायेगा।
      प्रशिक्षण में अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, उषा रानी झा, आनंद शेखर, सुनील कुमार, इंदु कुमारी, धर्मेंद्र कुमार,महफूज आलम, मासूम जमाल, रौशन अम्बेडकर समेत 43 विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिका सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement