संकुल संसाधन केंद्र पर 4 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

संकुल संसाधन केंद्र पर 4 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

0
बेलसंड--प्रखंड संसाधन केंद्र में क्षीजित एवं नामांकित बच्चों को उम्र सापेक्षदक्षिता प्रदान करने के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी व प्रखंड साधन सेवी अतहर आलम ने संयुक्त रूप से किया प्रशिक्षक सर्देंदु एवं भरत कुमार ने पहुंच एवं विशेष प्रशिक्षण संभाग के तहत चिन्हित विधालयो के नामित शिक्षकों को विधालय से बाहर के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर सिखने सिखाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान बाहर से आए बच्चों में लर्निंग गैप हो गया है उसे दूर कर समग्र विकास और नई दिशा प्रदान करना है मौके पर कमलेश कुमार,रामसुमेर साह,मनीष कुमार,दानिस नेयाज ,देवव्रत कुमार,अब्दुल मोईद ,विक्रम कुमार,गुलशन प्रवीण,अमृता कुमारी,पिंकी कुमारी,चंदा कुमारी,शाहिद रजा ,मनतोष ,मीरा कुमारी,मेनका कुमारी,मासूम जमाल,इरफान,शादाब आलम,रीना कुमारी,पल्लवी समेत कई उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement