उपेंद्र कुशवाहा का बिहार भ्रमण के दौरान सुहैल अरमान ने विभिन्न समस्या से अवगत करवाया।

उपेंद्र कुशवाहा का बिहार भ्रमण के दौरान सुहैल अरमान ने विभिन्न समस्या से अवगत करवाया।

0
शिवहर:जदयू कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ सितामढ़ी जदयू छात्र जिला महासचिव सह बेलसंड प्रखंड अध्यक्ष छात्र नेता मोहम्मद सुहैल अरमान  ने भी पूरे गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। धरती पुत्र ठाकुर धर्मेंद्र सिंह  के आवास पर जदयू छात्र जिला महासचिव मोहम्मद सुहैल अरमान भाई ने छात्रो के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।  बैठक के दौरान सुहैल अरमान ने कहा बेलसंड में नियमित रूप से वर्ग का संचालन नहीं, परीक्षा फीस का अधिक वसूली , पुस्तकालय का व्यवस्था ना होना, खेलकूद पर ध्यान ना देना एवं बिहार यूनिवर्सिटी में विगत कुछ वर्षों से चल रहे हैं।   लेट सेशन है कारण छात्रों को बाहर पढ़ने जाना पड़ता है।  क्योंकि तत्काल परिस्थिति में बिहार यूनिवर्सिटी 3 साल की ग्रेजुएशन ग्रेजुएशन 5 साल में कर आ रही है।  जिसके कारण छात्र परेशान हो रहे हैं  सुहैल  ने कहा मैं सितामढी जिले के बेलसंड प्रखंड से आता हूं जिसके दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग में बागमती नदी है नदी के जलस्तर वृद्धि के कारण प्रखंड के आधे से ज्यादा गांव बाढ़ व जल जमाव से ग्रसित रहता है।  मारर डायवर्शन पर पुल बन जाता है ,तो बेलसंड प्रखंड  ही नहीं शिवहर वह सीतामढ़ी  का भी विकास तेजी से होगा, रीगा चीनी मिल बंद हो जाने के कारण किसानों की आर्थिक दशा चरमरा गई है, क्योंकि मिल बंद होने से लोगों में बेरोजगारी बढ़ी।  और हमारे क्षेत्र के नगदी फसल के रूप में गन्ना था।  गन्ना की खेती पर ही किसानों की अर्थव्यवस्था निर्भर था।इन परेशानियों से अवगत कराया।  मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह,जदयू के वरिष्ठ नेता भाई रामपुकार सिंह  जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक सरफुद्दीन जी, जदयू के जिला सचिव अरूण कुमार प्रजापति ,वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा जी , रवि गुप्ता, जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, अभिभावक  अध्यक्ष महबूब आलम,व जदयू नेता मो0 मुस्तुफा, सहकार आलम  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement